Redmi 12 5G फोन 10,000 से कम में खरीदने का मौका, जानिए कीमत और ऑफर्स

0
107

नई दिल्ली। टेक ब्रैंड शाओमी की ओर से बीते दिनों अपनी 14वीं ग्लोबल एनिवर्सरी से पहले Xiaomi Fan Festival की घोषणा की गई है। 12 अप्रैल तक चलने वाले इस फेस्टिवल के दौरान स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेज पर बेहतरीन डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। ग्राहक अगले 4 दिनों के अंदर Redmi 12 5G स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

पावरफुल 4nm Qualcomm प्रोसेसर के साथ आने वाले Redmi 12 5G को ग्राहक बड़े डिस्काउंट के बाद पहली बार इतनी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस फोन को बजट सेगमेंट में दमदार कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी के साथ पेश किया गया था और यह बेहतरीन वैल्यू ऑफर करता है। इसपर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा कूपन और बैंक ऑफर का फायदा मिल रहा है।

कीमत और ऑफर
भारतीय मार्केट में Redmi 12 5G को ग्राहक कंपनी वेबसाइट और Amazon से खरीद सकते हैं। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, इसपर 1000 रुपये के कूपन डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। यही नहीं, J and K Bank Credit Card से भुगतान करने की स्थिति में 1000 रुपये की छूट मिलेगी।

कूपन और बैंक डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत केवल 9,999 रुपये रह जाएगी। बैंक ऑफर के विकल्प के तौर पर ग्राहक एक्सचेंज डिस्काउंट ले सकते हैं और 11,350 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। Redmi 12 5G को तीन कलर ऑप्शंस- पेस्टल ब्लू, मूनस्टोन सिल्वर और जेड ब्लैक में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस
रेडमी स्मार्टफोन में 6.79 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और इसपर गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलती है। इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के अलावा MIUI 14 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। IP53 रेटेड फोन में IR ब्लास्टर मिलता है और 50MP डुअल कैमरा के अलावा 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। Redmi 12 5G की 5000mAh बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है।