बर्नार्ड आरनॉल्ट को पछाड़कर जेफ बेजोस फिर बने दुनिया के सबसे बड़े रईस

0
58

नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। उन्होंने फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक बुधवार को बेजोस की नेटवर्थ में 201 अरब डॉलर पहुंच गई है। बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 2.16 अरब डॉलर की तेजी आई। इस साल उनकी नेटवर्थ 24 अरब डॉलर की तेजी आई है। दूसरी ओर आरनॉल्ट की नेटवर्थ में बुधवार को 2.80 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह 199 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए। इस तरह 200 अरब डॉलर क्लब में अब केवल बेजोस ही रह गए हैं।

इस बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ में बुधवार को 3.1 अरब डॉलर की तेजी आई और यह 189 अरब डॉलर पहुंच गई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 40.2 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

इस लिस्ट में मार्क जकरबर्ग 179 अरब डॉलर के साथ चौथे और बिल गेट्स 153 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर हैं। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में स्टीव बालमर (147 अरब डॉलर) छठे, लैरी एलिसन (142 अरब डॉलर) सातवें, वॉरेन बफे (138 अरब डॉलर) आठवें, लैरी पेज (135 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (128 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। मुकेश अंबानी 110 अरब डॉलर के साथ 11वें और गौतम अडानी 95.7 अरब डॉलर के साथ 16वें नंबर पर हैं।