नई दिल्ली। Sovereign Gold Bond Final Redemption: देश का तीसरा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड SGB (2016-II) इसी महीने की 29 तारीख को मैच्योर होने जा रहा है। सोने की मौजूदा कीमतों को देखते हुए आरबीआई (RBI) इस बॉन्ड के फाइनल रिडेम्प्शन के लिए रिडेम्प्शन प्राइस 65,500 रुपये प्रति 1 ग्राम के आस-पास तय कर सकता है। जो अब तक का सबसे ज्यादा फाइनल रिडेम्प्शन प्राइस होगा।
इससे पहले देश के पहले दो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड नवंबर 2023 और फरवरी 2024 में क्रमश: 6,132 और 6,271 रुपये प्रति ग्राम के फाइनल रिडेम्प्शन प्राइस पर मैच्योर हुए। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल है।
वर्ष 2016 की दूसरी सीरीज (ISIN – IN0020150119) यानी देश का तीसरा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 29 मार्च 2016 को 2,916 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट= एक ग्राम) के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। यह गोल्ड बॉन्ड 29 मार्च 2024 को मैच्योर होगा।
इस सीरीज के लिए कुल 11,19,741 यूनिट की खरीद की गई थी। बॉन्ड धारकों को इस बॉन्ड में छह बार प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का मौका मिला । इन छह मौकों पर बॉन्ड धारकों ने इस बॉन्ड के 96,296 यूनिट मैच्योरिटी से पहले बेचे।
SIN – IN0020150119 प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन वॉल्यूम रिडेम्प्शन प्राइस
पहला प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन 6,085 यूनिट 4,491 रुपये
दूसरा प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन 20,806 यूनिट 4,652 रुपये
तीसरा प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन 24,131 यूनिट 5,166 रुपये
चौथा प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन – 15,842 यूनिट 4,952 रुपये
पांचवां प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन – 19,217 यूनिट 5,921 रुपये
छठा प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन – 10,215 यूनिट 5,921 रुपये
बॉन्ड पर कितना है करेंट यील्ड
NSE पर फिलहाल यह बॉन्ड 6,650 रुपये प्रति ग्राम के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। इस बॉन्ड पर 2.75 फीसदी यानी प्रति छह महीने 40.1 रुपये ब्याज के तौर पर मिलता है। इस तरह से इस बॉन्ड पर करेंट यील्ड 1.21 फीसदी है। सितंबर 2016 के बाद जारी होने वाले सीरीज के लिए इंटरेस्ट को सालाना 2.75 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है।
रिडेम्प्शन प्राइस की गणना कैसे
नियमों के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के शुरुआती 9 सीरीज के फाइनल रिडेम्प्शन के लिए रिडेम्पशन प्राइस इश्यू की मैच्योरिटी की तारीख से ठीक पहले के सप्ताह (सोमवार-शुक्रवार) के लिए आईबीजेए (IBJA) से प्राप्त गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होगा। जबकि बाद की सीरीज के लिए यह मैच्योरिटी की तारीख से ठीक पहले के 3 कार्य दिवस (working days) के लिए आईबीजेए से प्राप्त गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होगा। क्योंकि यह आरबीआई की तरफ से जारी तीसरी सीरीज है। इसलिए रिडेम्प्शन प्राइस मैच्योरिटी की तारीख से ठीक पहले के सप्ताह का औसत क्लोजिंग प्राइस होगा।