मुंबई। Stock Market Opened : बुधवार को शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत अच्छी तेजी पर हुई है। बीएसई सेंसेक्स 180 अंक की मजबूती पर 72211 अंक के लेवल पर खुला है जबकि निफ्टी 47 अंक की तेजी पर 21864 अंक के लेवल पर खुला है।
शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ्टी मिड कैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ़्टी आईटी, निफ़्टी बैंक, निफ़्टी ऑटो, निफ़्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज समेत सभी सूचकांक हरे निशान में कामकाज कर रहे थे।
शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में तेजी दिखाने वाली कंपनियों की बात करें तो इनमें आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर शामिल थे जबकि कमजोरी दिखाने वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, ब्रिटानिया, एचयूएल, डॉ रेड्डीज, टाइटन और एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल थे।
अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों ने दोबारा सर उठाना शुरू कर दिया है इसलिए शेयर बाजार के कारोबारियों को आशंका है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती की योजना को टाल सकता है।