नई दिल्ली। CUET PG 2024 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 20 और 21 मार्च को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट टेस्ट (CUET UG 2024) के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर अपलोड कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, एक दिन पहले एनटीए ने 19 मार्च की परीक्षा के लिए सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड जारी किए थे।
CUET PG 2024 admit card- Direct Link
उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें. CUET PG परीक्षा की शुरुआत 11 मार्च से की गई थी। ये परीक्षा 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाती है- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.45 बजे से 2.30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4.30 बजे से शाम 6.15 बजे आयोजित की जा रही है। वहीं शेष बची परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।
- फिर होम पेज पर दिखाई दिए गए ” Admit Card for Common University Entrance Test [CUET (PG) – 2024]” लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब मांगी गई जानकारी जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए और प्रिंटआउट लेना न भूलें।
परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एनटीए हेल्प डेस्क नंबर और ईमेल आईडी शेयर की है। इसी के साथ जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई हो रही है, तो वे एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को cuetpg@nta.ac.in पर मेल लिख सकते हैं।