Train Route: रतलाम मंडल में दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित

0
48

कोटा। Train Route Diverted: पश्चिम रेलवे, रतलाम मण्डल में धोसवास-नामली स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।

इन गाड़ियों का होगा मार्ग परिवर्तित

  • गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 18 मार्च एवं 19 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 19 मार्च एवं 20 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-उज्जैन-नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद–जयपुर एक्सप्रेस 18 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-उज्जैन-नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 12719 जयपुर – हैदराबाद एक्सप्रेस 20 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  • .गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस 19 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।