दिव्य फाग संकीर्तन परिक्रमा कल, 50 से अधिक मन्दिर होंगे शामिल

0
83

भगवान के विग्रह फूलों से श्रृंगारित होकर रथ में विराजमान होकर निकलेंगे नगर में फाग खेलने

कोटा। श्री राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी के संयोजन में रविवार को सुबह 7 बजे से भव्य फाग संकीर्तन परिक्रमा श्रीराम जानकी मंदिर केशवपुरा से प्रारंभ होगी। जो नए कोटा क्षेत्र के 50 से अधिक मंदिरों से होते हुए तलवंडी स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर पर संपन्न होगी।

श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति तलवंडी एवं संयुक्त उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविंदनारायण अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में क्षेत्र के सभी मंदिरों में विराजमान भगवान के विग्रह फूलों से श्रृंगारित होकर विमान एवं रथ में सवार होकर नगर में फाग खेलने निकलेंगे। साथ में सभी मंदिरों के संकीर्तन मंडल, भजन मंडली एवं भक्तजन पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर चलेंगे।

महासचिव जितेंद्र गोयल ने बताया कि परिक्रमा मार्ग में 200 स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा, पूजा, आरती, मंगल गायन के साथ फाग खेलने के लिए निकले ठाकुर जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांसारिक रंग एवं गुलाल फाग उत्सव में पूर्णतया वर्जित रहेंगे। फाग केवल पुष्पों के द्वारा ही खेला जाएगा। उत्सव के लिए 50 क्विंटल पुष्पों की व्यवस्था की गई है। संपूर्ण मार्ग में सुगंधित इत्र के वर्षा होगी। जो वातावरण को भक्तिमय बनाएगी।

सभापति डॉ. राकेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्री राधाकृष्ण मंदिर से ठाकुर जी फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान होंगे। रथ को श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा की तरह भक्तों द्वारा हाथों से खींच कर संचालित किया जाएगा। श्रीराम जानकी मंदिर से ठाकुर जी की सजीव झांकी निकलेगी। अन्य सभी मंदिरों से ठाकुर जी की सुसज्जित झांकियां परिक्रमा में भक्तों को भाव विभोर करेगी।

प्रचार मंत्री रवि अग्रवाल ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम की ड्रोन से फोटोग्राफी होगी। परिक्रमा मार्ग में आतिशबाजी भी की जाएगी। संपूर्ण परिक्रमा पथ पर भक्तों द्वारा प्रसाद, फल, द्रव्य, जल आदि की सेवा रहेगी। श्रीराधा कृष्ण मंदिर पर पहुंचने पर सभी मंदिर पधारे हुए विग्रहों एवं झांकियों की महाआरती होगी।

यहां श्री जीणमाता का जन्मोत्सव, मेहंदी उत्सव, गजरा उत्सव, चुनर उत्सव के साथ महाफाग खेला जाएगा। इसके बाद तकरीबन 20 हजार भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है।

पूर्व यूआईटी चेयरमैन रामकुमार मेहता ने बताया कि फागोत्सव में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला प्रथम पूजन कर ठाकुर जी के रथ को खींचते हुए परिक्रमा को प्रारंभ करेंगे। इसी तरह स्कूल शिक्षा एवं पंचायती राज एवं संस्कृत भाषा मंत्री मदन दिलावर एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी ठाकुर जी का रथ खींचेंगे। विधायक संदीप शर्मा एवं विधायक कल्पना देवी भी उपस्थित रहेंगी।

संकीर्तन परिक्रमा का ये रहेगा मार्ग
कृष्णा मित्तल तथा बीएल शर्मा ने बताया कि दिव्य फाग संकीर्तन परिक्रमा श्रीराम जानकी मंदिर केशवपुरा से प्रारंभ होकर श्री राधाकृष्ण मंदिर केशवपुरा, चौथ माता मंदिर, पुनीत धाम मंदिर मेन रोड से फ्लाईओवर के नीचे से मंशापूर्ण हनुमान मंदिर सेक्टर 2, सांवलिया सेठ मंदिर मेन रोड तलवंडी स्थित श्री पूर्ण चमत्कारी वीर हनुमान मंदिर इंदिरा विहार, जवाहर नगर थाना से होते हुए मारुति नंदन हनुमान मंदिर, देवी भगवती मंदिर वाली गली से तलवंडी चौराहे पहुंचेगी। यहां से श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर से वापस मेन रोड पर काली माता मंदिर के सामने तलवंडी सेक्टर सी स्थित गायत्री मंदिर से निकलकर मेन रोड क्रॉस करते हुए शिव मंदिर सेक्टर बी तलवंडी से श्रीराधा कृष्ण मंदिर की परिक्रमा कर मंदिर में प्रवेश करेगी।