सोगरिया एवं झालावाड़ सिटी स्टेशन पर यात्रियों को केंटीन की सुविधा

0
73
सुवासरा स्टेशन पर संतरे की स्टाल

सुवासरा स्टेशन पर संतरे के स्टाल की शुरुआत

कोटा। लम्बे समय से यात्रियों के लिए झालावाड़ एवं सोगरिया रेलवे स्टेशन पर खान-पान के लिए कैंटीन का अभाव था। जिसके मद्देनजर रेल प्रसाशन ने ई-आक्शन के माध्यम से सोगरिया स्टेशन पर दो कैंटीन एवं झालावाड़ सिटी स्टेशन पर एक कैंटीन की शुरूवात की है। जिससे यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की खानपान सामग्री स्टेशन पर मिल सकेगी।

यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ रेलवे को सोगरिया के दोनों कैंटीन से प्रतिवर्ष 13 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त होगा यह कैंटीन का ठेका 5 वर्षों के लिए आवंटित किया गया है अर्थात 5 वर्ष में रेलवे को कुल 65 लाख आमदनी होगी।

जबकि झालावाड़ में एक कैंटीन का अनुबंध 5 वर्षों के लिए किया गया जिससे कुल 80 हजार का राजस्व रेलवे को मिलेगा। इसके अतिरिक्त सुवासरा स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत संतरे का स्टाल शुरू किया गया है।