मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। आज सुबह बाजार ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की थी पर बाद में बाजार में बाजार में तेजी वापस आ गई।
सेंसेक्स 349 अंक की तेजी के साथ 73,057 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 74 अंक की तेजी रही, ये 22,196 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली। वहीं, पेटीएम के शेयर में लगातार तीसरे कारोबारी दिन 5% का अपर सर्किट लगा।
आज बैंक, मीडिया, पावर और रियल्टी में 0.8-2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं, ऑटो, आईटी, मेटल में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
टॉप गेनर और लूजर
आज निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।