राजस्थान में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 10 मार्च से, ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रशन

0
69

जयपुर। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए राज्य सरकार के स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है। राजफैड के प्रबंध निदेशक शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में 10 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेंहूं की खरीद प्रारंभ की जाएगी। आज सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने भी सचिवालय में राजफैड की समीक्षा बैठक को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। किसानों से 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेंहूं का भुगतान होगा।

210 केन्द्र आवंटित किए गए
भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य दर 2275 रुपए प्रति क्विंटल के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस सहित भुगतान किया जाएगा। राठौड़ ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा राजफैड को गेहूं खरीद के लिए 210 केन्द्र आवंटित किए गए है। अधिकांश क्रय केन्द्र कोटा संभाग में है। क्रय केन्द्रों पर बारदाना भारतीय खाद्य निगम द्वारा उपलब्ध करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 18001806030 स्थापित किया हुआ है एवं राजफैड द्वारा भी समर्थन मूल्य पर दलहन तिलहन खरीद के संबंध में हेल्पलाईन नम्बर 18001806001 स्थापित किया हुआ है।

ऐसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन
पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज। जनआधार कार्ड होना आवश्यक है। गिरदावरी भू-प्रबंधन विभाग की। भूमि संबंधी दस्तावेज आवश्यक। बेचान के दौरान यह जरूरीमूल जनआधार कार्ड। पटवारी की जारी मूल गिरदावरी और बैंक पासबुक की कॉपी। राठौड ने बताया कि सभी क्रय केन्द्रों को गेहूं खरीद हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने, पोस्टर, बैनर लगाने हेतु भी पाबन्द किया जा चुका है। क्रय केन्द्रों पर किसानों को गेहूं तुलाई हेतु आवश्यक आधारभूत सुविधायें यथा छाया-पानी, बिजली, ग्रेडिंग मशीन आदि की सुविधा संबंधित कृषि उपज मंडी समितियों के माध्यम से उपलब्ध करवाने के भी प्रयास किये जा रहे है।