जयपुर। Sonia Gandhi Nomination: लोकसभा से पहले राज्यसभा की सीटों को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस की तरफ से भी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत चार नामों का ऐलान कर दिया गया है।
खबर है कि सोनिया ने हार के डर से राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचकर नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। उनके इस फैसले के बाद से ही गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली सीट को लेकर भी अटकलें चल रही हैं।
कांग्रेस ने राजस्थान से सोनिया के अलावा बिहार से डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह, हिमाचल प्रदेश से सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने भी दिए दो उम्मीदवारों के नाम
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी बुधवार को राज्यसभा के लिए दो उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। ताजा सूची के अनुसार, भाजपा ने मध्य प्रदेश से एल मुरुगन और ओडिशा से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले एमपी से भाजपा ने माया नारोलिया, बंसीलाल गुर्जर और उमेश नाथ महाराज के नाम का भी ऐलान किया था।