मुंबई।Stock Market Closed: एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में भारतीय शेयर बाजार (share bazar) शुक्रवार को दो दिन से जारी गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुआ। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले बैंकिंग शेयरों में खरीदारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) तथा आईटीसी के शेयरों में तेजी के चलते बाजार चढ़कर बंद हुआ।
तीस शेयरों वालामुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज मामूली गिरावट लेते हुए अपने पिछले बंद भाव के 71,428.43 मुकाबले 71,410.29 पर खुला। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 71,676.49 के हाई और 71,200.31 के लॉ लेवल तक झूलने के बाद 0.23% या 167.06 अंक चढ़कर 71,595.49 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.3 प्रतिशत या 64.55 अंक चढ़ने के बाद 21,782.50 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स एंड टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में स्टेट बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 3.55 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही सनफार्मा, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी प्रमुख से वृद्धि लेकर बंद हुए।दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सबसे ज्यादा 2.40 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टाटा स्टील, इन्फोसिस समेत 14 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए।
तेजी की वजह
बता दें कि इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले ज्यादातर बैंकिंग शेयर आज चढ़कर बंद हुए। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तेजी का भी बाजार की सेंटीमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ा। इस बीच, जेफ़रीज़ (Jefferies) ने आईटीसी के स्टॉक को पहले ‘खरीदें’ से घटाकर ‘होल्ड’ कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस को भी घटाकर 430 रुपये कर दिया है, जो इसके पिछले टारगेट प्राइस 520 रुपये से 17.3 प्रतिशत कम है।
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो और शंघाई सकारात्मक क्षेत्र में रहे जबकि हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 4,933.78 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत चढ़कर 81.66 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।