डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को ‘विकल्प’ सृजन सदभावना सम्मान

0
99

कोटा। Dr. Deepak Kumar Srivastava honored: राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को ‘विकल्प’ जन सांस्कृतिक मंच द्वारा समकालीन सांस्कृतिक एवं सामाजिक परिदृश्य पुस्तकालय संवर्द्धन में उल्लेखनीय योगदान एवं प्रेरक सामाजिक भूमिका के लिए “ सृजन सदभावना सम्मान -2024 से नवाजा गया।

यह सम्मान उन्हें सृजन-सद्भावना समारोह-2024 में ख्यातनाम पुस्तकालयविद एवं वरिष्ठ साहित्यकार बृजेन्द्र कौशिक, सचिव जन सांस्कृतिक मंच शकूर अनवर, अखिल भारतीय महासचिव महेंद्र नेह, अध्यक्ष किशन लाल वर्मा, मुख्य अतिथि डॉ. रमेश वर्मा, पूर्व निदेशक साहित्य अकादमी, अध्यक्ष दिनेश राय द्विवेदी, डॉ. ज़ेबा फिजा एवं विजय सिंह पालीवाल द्वारा प्रदान किया गया किया|