कोटा होकर जाने वाली अवध एक्सप्रेस आज परिवर्तित मार्ग से चलेगी

0
69

कोटा। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज खण्ड पर दोहरीकरण के लिए नानइंटरलाकिंग कार्य के चलते अवध एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित रहेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा होकर जाने वाली अवध एक्सप्रेस के कुछ ट्रिप को सगौली-मुजफ्फरपुर के मध्य परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस 17 जनवरी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस 18 और 19 जनवरी को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर इस मार्ग पर अपने पूर्व मार्ग सगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बजाय सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर जायेगी अर्थात सगौली-मुजफ्फरपुर के मध्यवर्ती स्टेशन बापूधाम मोतिहारी, चकिया, मेहसी एवं मोतीपुर स्टेशन नहीं जाएगी।

उन्होंने इस संबंध में यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, NTES, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके ही यात्रा करें।