Stock Market: सेंसेक्स 205 अंक फिसल कर 71,822 पर और निफ्टी 21,646 पर

0
63

मुंबई। Stock Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत के बाद बिकवाली दिखी। सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुले पर बिकवाली के कारण जल्द ही लाल निशान में आ गए।

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 11 बजे 204.52 अंक यानी 0.28 % फिसल कर 71,821.63 पर और निफ्टी 64.30 अंक यानी 0.3% गिरकर 21,646.50 पर कारोबार करता नजर आया।

अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले बैंक और वित्तीय शेयरों में कमजोरी के बीच सोमवार को भारतीय हेडलाइन सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले पर अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 68.52 अंकों की तेजी के साथ 72,094.67 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.85 अंकों की तेजी के साथ 21,734.65 पर कारोबार करता दिखा। हालांकि, जल्द ही बाजार में बिकवाली दिखनी शुरू हो गई।