50MP कैमरे वाले Vivo Y28 5G स्मार्टफोन के फीचर्स लॉन्च से पहले लीक

0
57

नई दिल्ली। वीवो (Vivo) कंपनी अपने नए फोन Vivo Y28 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बीच लॉन्च से पहले यह फोन रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन्स डीटेल के साथ इसकी कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है।

कंपनी इस फोन को पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए वीवो V27 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने वाली है। वीवो के इस नए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।

स्पेसिफिकेशन्स: रिटेलर लिस्टिंग के अनुसार यह फोन दो वेरिएंट- 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी में आएगा। फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये होगी। वहीं, इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 15,499 रुपये खर्च करने होंगे। फोन को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर अडिशनल बैंक डिस्काउंट्स के साथ ऑफर किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट देने वाली है। ळोन को डिस्प्ले 6.56 इंच का है। यह एचडी+ रेजॉलूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा।

डिस्प्ले: फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ फोन के डिस्प्ले में एक नॉच दिया गया है।

सेल्फी कैमरा: वीवो का फोन 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर करेगा। वहीं, इसके रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देखने को मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा शामिल है।

बैटरी: वीवो के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करेगा।

कनेक्टिविटी: कंपनी इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

कलर ऑप्शन: फोन डीप पर्पल और ऐक्वा ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।