शाओमी ने फिर लॉन्च किया Redmi 13C 5G फोन 9000 रुपये कीमत पर

0
120

नई दिल्ली। शाओमी कम्पनी ने अपने पॉपुलर 5G स्मार्टफोन Redmi 13C को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इसे अपने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च किया है। पिछले साल भी कंपनी ने यह रणनीति अपनाई थी, जिसमें चीन में साल 2022 के अंत से ठीक पहले Redmi 12C स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था।

8GB रैम: Redmi 13C 5G वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.74-इंच आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ आता है। यह 720×1600 पिक्सेल का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 90 हर्टे्ज रिफ्रेश रेट, 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और डीसी डिमिंग को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट से लैस है। फोन 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए, फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है। फोन MIUI 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 के साथ प्रीलोडेड आता है।

50MP मेन रियर कैमरा: फोटोग्राफी के लिए, Redmi 13C 5G में 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस और एक एलईडी फ्लैश है।

बैटरी : फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, इसके बॉक्स में 10W का चार्जर ही मिलता है। फोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल सिम सपोर्ट, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है।

कीमत: चीन में, Redmi 13C 5G तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 749 युआन (लगभग 9,000 रुपये), 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 849 युआन (लगभग 10,000 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,049 युआन (लगभग 12,000 रुपये) है। यह दो कलर ऑप्शन रेनबो स्टार यार्न और स्टार रॉक ब्लैक में आता है। भारत में इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है।