Nothing Phone 2a 5G ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन 27 फरवरी को होगा लॉन्च

0
60

नई दिल्ली। ट्रांसपेरेंट 5G स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर ब्रांड नथिंग, अब अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन, Nothing Phone 2a को 27 फरवरी को लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले कुछ हफ्तों में इस फोन से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले, हमने फोन की PVT यूनिट की लाइव तस्वीरें देखीं। इसके अलावा, एंड्रॉयड ऐप डेवलपर डायलन रूसेल द्वारा फोन के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया गया।

अब, स्मार्टफोन के डिटेल स्पेसिफिकेशन, वॉलपेपर, लॉन्च डेट की जानकारी और डिस्प्ले डिटेल एक बार फिर सामने आ गई है। इस बार टिप्स्टर कामिला ने स्मार्टप्रिक्स के लोगों के साथ मिलकर डिटेल्स पोस्ट किए हैं। कब लॉन्च होंगा Nothing Phone 2a और इसमें क्या क्या खास मिलेगा, चलिए नजर डालते हैं अब तक सामने आई जानकारी पर…

स्पेसिफिकेशन
स्मार्टप्रिक्स द्वारा पब्लिश रिपोर्ट से पता चलता है कि नथिंग फोन (2ए) में 1084×2412 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले का निर्माण बीओई और विजनॉक्स द्वारा किया जाएगा। स्मार्टफोन मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस होगा।

दमदार कैमरे: स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा (सैमसंग S5KGN9 सेंसर) कैमरा होगा, जिसका सेंसर साइज 1/1.5″ और पिक्सेल साइज 1.0 माइक्रोन है। 50 मेगापिक्सेल सेंसर को सेकेंडरी 50 मेगापिक्सेल सैमसंग S5KJN1 अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ जोड़ा जाएगा, जिसका सेंसर साइज 1/2.76″ और पिक्सेल साइज 0.64 माइक्रोन है। सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल कैमरा (सोनी IMX615 सेंसर) होगा।

भारत में करेगा एंट्री: नथिंग फोन 2ए चार क्षेत्रों में उपलब्ध होगा, और वेरिएंट का कोडनेम PacmanIND (भारत), PacmanJPN (जापान), PacmanEEA (यूरोप), और Pacman (ग्लोबल) है। फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। स्मार्टफोन में सात वॉलपेपर शामिल होंगे जिन्हें ‘रक्से’, ‘नेक्सुल’, ‘अज़ुनिम व्हाइट’, ‘ऑर्बिक’, ‘रूब्रेन ब्लैक’, ‘अम्ब्रा’ और ‘विरमार’ नाम दिया जाएगा।

इस दिन लॉन्च होगा नया फोन
MWC 2024 में 27 फरवरी को “नथिंग टू सी” नाम से एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस इवेंट में नथिंग फोन 2a लॉन्च करेगी।