कोटा-इंदौर एक्सप्रेस 15 दिन मक्सी-इंदौर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी

0
89

कोटा। Kota-Indore Express: पश्चिम रेलवे के बरलाई-मंगलिया गांव-लक्ष्मीबाई नगर यार्ड में लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते कोटा-इंदौर-कोटा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी दोनों दिशाओ में 15 दिन मक्सी से इंदौर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कोटा से मक्सी के बीच चलेगी अर्थात् यह गाड़ी उक्त अवधि में मक्सी-इदौर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके ही यात्रा करें।