Gold & Silver Price: दो दिन में सोना 1050 रुपये सस्ता, जानिए चांदी के भाव

0
60

नई दिल्ली। Gold & Silver Price Today: सर्राफा बाजार में आज एक बार फिर से सोने की कीमतें गिरी है। आज लगातार दूसरा दिन है जब सोना सस्ता हुआ है। इन दो दिनों में सोना 1050 रुपये सस्ता हुआ है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली में सोना 150 रुपये गिरकर 61,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 62,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कॉमेक्स पर सोना हाजिर 1,989 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले बंद भाव से 6 अमेरिकी डॉलर कम है।

आज चांदी 150 रुपये फिसलकर 75,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 75,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 261 रुपये बढ़कर 72,125 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 261 रुपये या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 17,644 लॉट में 72,125 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।