मनपसंद ट्रेनों में ड्यूटी के लिए देना पड़ता है चढ़ावा, टीटीई ने लगाया आरोप

0
36

कोटा। कोटा में एक टीटीई का व्हाट्सएप ग्रुप पर एक चैट सामने आया है। इस चैट में टीटीई सुपरवाइजरों पर पैसे और चढ़ावा लेकर टीटीइओं की ट्रेन बदलने का आरोप लगा रहे है। चैट में टीटीई सुपरवाजरों को बिका हुआ बता रहे हैं। टीटीई का यह चैट तेजी से वायरल हो रहा है। इसके चलते वाणिज्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

इस चैट के बाद सुपरवाइजरों ने मामले की शिकायत वाणिज्य अधिकारियों कर दी। इसके बाद अधिकारियों ने टीटीई ने टीटीई को बुधवार को अपने चेंबर में बुलवाया है। गौरतलब है की टीटीइयों की मनपसंद ट्रेनों में ड्यूटी लगाने का यह मामला पहली बार नहीं उठा है। इससे पहले भी ऐसे मामले कई बार सामने आते रहे हैं।

कई टीटीइयों का दावा है कि रिकॉर्ड की जांच करने पर कई ऐसे नाम सामने आ सकते हैं जो चुनिंदा ट्रेनों में ही लगातार ड्यूटी करते हैं। विजिलेंस भी इस मामले में छापा मार करवाई कर चुकी है। इस दौरान विजिलेंस ने टीटीइयों का ड्यूटी रजिस्टर और अन्य कागजात भी जप्त किए थे।