JEE Advanced 26 मई 2024 से, 21 अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन

0
80

नई दिल्ली। JEE Advanced 2024 Schedule: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ने जेईई एडवांस्ड 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा 26 मई 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। वहीं, जेईई मेन में 2.5 लाख रैंक तक शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 21 अप्रैल से एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

जेईई एडवांस्ड के संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल, 2024 को शाम 5 बजे समाप्त होगी। पंजीकृत अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 6 मई, 2024 तक है। एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जाएगा और 26 मई, 2024 तक डाउनलोड किया जा सकता है।

जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा 26 मई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों की प्रतिक्रियाओं की प्रति 31 मई, 2024 को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और उत्तर कुंजी 2 जून, 2024 को जारी की जाएगी। आपत्ति विंडो 3 जून, 2024 को बंद हो होगी। फाइनल उत्तर कुंजी और रिजल्ट 9 जून को जारी किए जाएंगे।

शेड्यूल के मुताबिक आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 9 जून से शुरू होगा और 10 जून, 2024 को समाप्त होगा। एएटी परीक्षा 12 जून को एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परिणाम 15 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे।

संयुक्त सीट आवंटन (JoSAA) 2024 प्रक्रिया संभवतः 10 जून, 2024 को शुरू होगी। अधिक डिटेल्स विस्तार में बाद में जारी की जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।