रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को धनिया की आवक 3000 बोरी की रही। ऊंचे भाव पर मांग कमजोर रहने से धनिया 50 से 100 रुपये मंदा बोला गया।
कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार बनी हुई आवको में 50 से 100 रुपये की हल्की मंदी के साथ खुले थे। नीलामी के अंत मे भी जाकर भी बाजार 50 से 100 रुपये की मंदी पर ही बंद हुए। हल्के चालू माल में कमजोर लेवाली के चलते बाजार 50 से 100 रुपये कमजोर रहे।
धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे – ब्लेक रेन टच 6100 से 6400 रुपये, बादामी 6500 से 6950 ईगल 7100 से 7500 रुपये, स्कूटर 7700 से 8100 रुपये, रंगदार 8500 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।