नई दिल्ली।Market Closed: दिवाली बलिप्रतिपदा (Diwali Balipratipada) के मौके पर आज शेयर बाजार बंद रहेगा। बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) समेत फॉरेक्स मार्केट (Forex Market) और कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) में भी कोई कारोबार नहीं होगा।
मल्टी-कमोडिटी भी पहले हाफ में बंद रहेगा लेकिन यह शाम के सत्र में 5.00 बजे खुलेगा। साथ ही ट्रेड सेटलमेंट भी बंद रहेगा। बलि प्रतिपदा या बलि पड़वा के दिन असुर राजा बलि की पूजा की जाती है। इसे भगवान विष्णु के वामन अवतार की राक्षस राज बलि पर विजय और बलि के धरती पर आने के जश्न के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन से गुजराती नववर्ष की भी शुरुआत होती है।
सेटलमेंट होलिडे का मतलब है कि 14 नवंबर को इन्वेस्टर्स का कमोडिटी अकाउंट बैलेंस में 13 नवंबर को हुआ प्रॉफिट शामिल नहीं होगा। साथ ही कमोडिटी डेरिवेटिव्स की पोजीशन को भी शामिल नहीं किया जाएगा।
14 नवंबर को निकाला गया फंड 15 नवंबर को प्रोसेस होगा और इन्वेस्टर्स को 16 नवंबर को फंड मिलेगा। इसी तरह 13 नवंबर को डेरिवेटिव सेगमेंट में हुए प्रॉफिट और क्रेडिट 15 नवंबर को विदड्रॉल के लिए उपलब्ध होगा। इस पूरे कैलेंडर ईर में इक्विटी मार्केट्स में 15 छुट्टियां हैं जो पिछले साल के मुकाबले दो ज्यादा हैं।
कैसी रहेगी बाजार की चाल
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के बाद भारतीय इक्विटी दिवाली के बाद कंसोलिडेट कर रहे हैं। लेकिन दमदार कमाई, आर्थिक स्थिरता और घरेलू निवेशकों के फ्लो से यह गिरावट सीमित है। जानकारों का कहना है कि इस हफ्ते कोई बड़ा इवेंट नहीं है और दूसरी तिमाही के नतीजे आने का सिलसिला भी खत्म हो रहा है। इससे मार्केट के एक ब्रॉडर रेंज में कंसोलिडेट करने का अनुमान है। लेकिन नियर टर्म में तेजी जारी रहने का अनुमान है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के एमडी और सीईओ मोतीलाल ओसवाल ने कहा, ‘हमारा मानना है कि भारत की चमक बनी रहेगी और संवत 2080 में मार्केट अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगा। अगली कुछ तिमाहियों में सेक्टर रोटेशन के साथ-साथ ओवरऑल मार्केट अपट्रेंड की अहम भूमिका होगी।’