पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कोटा नागरिक सहकारी बैंक संकल्पित: बिरला

0
59

बोम और बोर्ड बैठक में 164 नए सदस्यों को दी सदस्यता

कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक (Kota Nagrik Sahkari Bank Ltd.) की संचालक मण्डल, बोम व बोर्ड की बैठक बुधवार को रावतभाटा रोड स्थित प्रधान कार्यालय में चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

प्रबंध संचालक बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में नए सदस्यों की स्वीकृति, नई शाखाओं के भवन परिवर्तन, जमा एवं एडवांस की समीक्षा, बिजनेस मॉडल व ऋण पर चर्चा, ऑडिट कमेटी की कार्रवाई पर पुष्टि, आरबीआई के निर्देशों की अनुपालना, एएलसीओ व अम्ब्रेला आर्गेनाईजेशन पर चर्चा की गई।

बोर्ड बैठक में नए 164 सदस्यों को सदस्यता देने की स्वीकृति दी गई। इस अवसर पर सहवरित सदस्य संचालक प्रेम भाटिया व अरुण भार्गव, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में अध्यक्ष ओम माहेश्वरी, सदस्य नवनीत जाजू , महेश चंद अजमेरा, नितिन विजयवर्गीय, सुरेन्द्र गोयल, आरके जैन, भक्ति निगम, बैंक उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाडा, संचालक सुरेश चन्द्र काबरा, राकेश जैन, महेंद्र कुमार शर्मा, नंदलाल प्रजापति, महावीर सुवालका, शैलेन्द्र ऋषि, पद्मिनी हाड़ा, तनीशा बादल एवं अशोक कुमार मीणा उपस्थित रहे।

बैंक अम्ब्रेला आर्गेनाईजेशन की सदस्यता लेगा: बिरला
इस अवसर पर राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि बैंक में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बैंक संकल्पित है। बैंक आरबीआई के दिशा -निर्देशों की अक्षरत पालना करता है। उनके परिपत्र 72 व 73 की पालना के लिए बैंक ने ठोस कदम उठाये हैं। बिरला ने बताया कि अम्ब्रेला आर्गेनाईजेशन की सदस्यता प्राप्त करने के लिए बैंक प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि सितम्बर माह से अक्टूबर माह में जमाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। सितम्बर माह में जमाएं 895.26 करोड़ रुपये व ऋण 495.22 करोड़ रुपये थे, जो अक्टूबर माह में बढ़कर जमाएं 896.25 करोड़ रुपये तथा ऋण 509.32 करोड़ रुपये हो गए हैं।