राजकोट-बरौनी के मध्य कोटा होकर स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 नवम्बर से

0
68

कोटा। त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 09569/09570 राजकोट-बरौनी-राजकोट के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे यात्रियों को भीड़ से राहत मिल सकेगा।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09569/09570 राजकोट-बरौनी-राजकोट के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में राजकोट से प्रत्येक शुक्रवार एवं बरौनी से रविवार को 10 नवम्बर से 31 दिसम्बर के मध्य 08-08 ट्रिप चलेगी जो कोटा मण्डल के बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी एवं शामगढ़ स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

कोच कम्पोजीशन-इस गाड़ी में वातानुकूलित ट्री टियर 03 कोच, वातानुकूलित टू टियर 01 कोच, स्लीपर 12 कोच, सामान्य श्रेणी 04 कोच तथा 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच होंगे।

गाड़ी के हाल्ट: यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आनंद, छायापुरी, रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पं दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

आरपीएफ ने ट्रेन में अवैध शराब पकड़ी
विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अपराध खुफिया शाखा एवं रेल सुरक्षा बल पोस्ट शामगढ़ ने 6 नवम्बर को सुबह गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में भवानीमंडी से शामगढ़ के मध्य चेकिंग के दौरान 18 नग बैलेंटाइन फानेस्ट ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की, प्रत्येक 750 ml, कुल 13.5 लीटर बरामद किया। जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 40500/- (2250/- प्रत्येक) है।

12 लाख के सोने के सिक्के और अंग्रेजी शराब बरामद
रविवार को रेसुब व जीआरपी की संयुक्त टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान कोटा स्टेशन पर दिल्ली निवासी हेमचन्द से अंग्रेजी शराब की 15 विभिन्न ब्रांड की बोतल 11250 मिलीलीटर जिनकी कुल अनुमानित बाजार कीमत- 64000/-रूपये लगभग व 10 ग्राम सोने के 09 नग सिक्के, 05 ग्राम सोने के 10 नग सिक्के, 02 ग्राम सोने के 20 नग सिक्के, 01 ग्राम सोने के 36 नग सिक्के अर्थात कुल 75 नग सिक्के 216 ग्राम (अनुमानित बाजार कीमत- 11 .88 लाख रुपये) के बरामद किए।