अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में आज ख्यातनाम कवि करेंगे काव्यपाठ

0
79

कोटा। Kavi Sammelan: राष्ट्रीय दशहरा मेला- 2023 के अंतर्गत शनिवार को रात्रि 8 बजे से विजयश्री रंगमंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मेला अधिकारी अनुराग भार्गव तथा अतिरिक्त मेला अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवियों द्वारा श्रृंगार, वीर और हास्य रस में काव्य पाठ किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन में हास्य और ओज के कवि इंदौर के सत्यनारायण सत्तन मंच संचालन करेंगे। वहीं वीररस के लिए देशभर में प्रख्यात डॉ. हरिओम पंवार काव्य पाठ करेंगे। उनके अलावा हास्य रस के कवि सुरेंद्र यादवेंद्र और मुन्ना बैटरी श्रोताओं को लोटपोट कर देंगे।

साथ ही, कोटा के अतुल कनक, जयपुर के राजनारायण शर्मा, संजय शुक्ला, सुरेंद्र सार्थक, प्रीति अग्रवाल, नरेश निर्भीक, गौरी मिश्रा, रमेश मुस्कान, सुमित्रा सरल और अक्षय पात्र जयपुर के कृष्ण पाददास भी कविता पाठ करेंगे।