कोटा मंडल के 18 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्ति पर गोल्ड मेडल से सम्मानित

0
68

कोटा। रेलवे विभाग कोटा मण्डल से अक्टूबर माह में आयुसीमान्तर्गत 18 रेल सेवको का सभागृह में विदाई समारोह आयोजित किया गया। मण्डल रेल प्रबन्धक मनीष तिवारी द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

कोटा मंडल से अक्टूबर माह में 18 कर्मचारी विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त हुए। जिसमें मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक, टेक्नीशियन, ट्रैक मेंन, एसएसई, स्टेशन अधीक्षक, गार्ड, मुख्य टिकट परीक्षक एवं मुख्य कार्यालय अधीक्षक इत्यादि पदों पर कार्यरत कर्मचारी शामिल हैं।

सभी सेवानिवृत्त हो रहे रेल सेवको को संबंधित दस्तावेज जैसे- पेंशन पे आर्डर, सेवा प्रमाण पत्र, सर्विस रिकार्ड की सॉफ्ट कापी, पहचान पत्र, मेडिकल कार्ड, कंपोजिट ट्रांसफर ग्रांट भत्ता एवं पास आवेदन तथा प्राधिकार पत्र प्रदान किये गये।

मण्डल रेल प्रबन्धक मनीष तिवारी ने कर्मचारियो को सेवानिवृत्ति राशि का सदउपयोग, स्वास्थमय जीवन व्यतीत करने की सलाह दी तथा रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक आर के प्रजापत, सहायक कार्मिक अधिकारी विद्या भूषण भारती एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।