CSEET Admit Card: कंपनी सेक्रेटरी नवंबर प्रवेश परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी

0
89

नई दिल्ली। CSEET Admit Card 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) सीएस एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा (CSEET) 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा सीएसईईटी 2023 का आयोजन नवंबर 2023 में होना प्रस्तावित है।

जिन अभ्यर्थियों सीएसईईटी के लिए आवेदन किया हो वे ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आईसीएसआई कंपनी सेक्रेटरी कोर्स में दाखिले के लिए परीक्षा शनिवार, 4 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

सीएसईईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अप्लीकेशन नंबर (रजिस्ट्रेशन नंबर/यूनिक आईडी) और डेट ऑफ बर्थ के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं।

संस्थान ने अभ्यर्थियों से एडमिट कार्ड लिंक से साथ ही अभ्यर्थियों परीक्षा निर्देश भी डाउनलोड करने के लिए कहा है। जिससे कि परीक्षा के दौरान व परीक्षा पूर्व के लिए जारी किए गए विशेष निर्देशों के बारे में उचित जानकारी हासिल हो सके।

सीएसईईटी एडमिट कार्ड 2023 आसानी से देखने या प्रिंटआउट करने के लिए अभ्यर्थी गूगल क्रोम या इंटरनेट एक्सप्लोरर 8.0 या इससे ऊपर का ब्राउजर यूज कर सकते हैं।