Edible Oil Import: पाम तेल आयात 26 प्रतिशत घटा, सोया तेल का बढ़ा

0
77

मुंबई। Edible Oil Import: सितंबर में पाम तेल आयात में मासिक आधार पर 26 प्रतिशत की गिरावट रही है। इस दौरान 8,34,797 टन पाम तेल का आयात किया गया है। यह तीन महीने का सबसे निचला स्तर है।

उद्योग संगठन साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) ने बताया कि घरेलू रिफाइनर्स ने ज्यादा स्टाक होने के चलते कम खरीदारी की है। एसईए के अनुसार, पिछले महीने सोया तेल आयात 0.1 प्रतिशत बढ़कर 3,58,557 टन रहा है। वहीं, सूरजमुखी तेल का आयात 17.8 प्रतिशत घटकर 3,00,732 टन रहा है। इसी प्रकार वनस्पति तेल आयात 17 प्रतिशत घटकर 15.5 लाख टन रहा है।

मुंबई के एक खाद्य तेल कारोबारी ने बताया कि भारत ने जुलाई-अगस्त के दौरान आवश्यकता से ज्यादा आयात किया है, लेकिन देश की खुदरा मांग कमजोर रही है। रिफाइनर अब आयातित तेल को बेचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

एसईए के कार्यकारी निदेशक बीवी मेहता का कहना है कि हाल के महीनों में भारत सरप्लस तेल आपूर्ति के लिए प्राथमिक स्थान के तौर पर उभरा है और इसका प्रमुख कारण कम तेल आयात शुल्क रहा है। भारत में इस समय कच्चे पाम तेल, सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल के आयात पर 5.5 प्रतिशत शुल्क लग रहा है।