सेंसेक्स 437 अंक उछल कर 66,500 के पार, निफ्टी 19,816 पर

0
85

मुंबई। Stock Market Opened: फेडरल रिजर्व के प्रमुख अधिकारियों की नरम टिप्पणियों और तेल कीमतों में स्थिरता के बाद अमेरिकी दरों को लेकर चिंता कम होने से वैश्विक बाजारों को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ खुले। इस दौरान सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली।

बुधवार की सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 437 अंक या 0.66% बढ़कर 66,517 पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 120 अंकों या 0.64% की तेजी के साथ 19,816 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।सेंसेक्स के शेयरों में से एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, विप्रो और टाटा मोटर्स बढ़त के साथ खुले, जबकि केवल पावर ग्रिड कॉरपोरेशन गिरावट के साथ ओपन हुआ।

विश्लेषकों के मुताबिक इजराइल-हमास संघर्ष तेज होने के बावजूद अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में नरमी आने से ब्याज दर को लेकर संवेदनशील शेयरों में तेजी है और यह घरेलू बाजार को रफ्तार देने का काम कर रहा है। आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 के 47 स्टॉक्स हरे निशान पर थे। डॉक्टर रेड्डी, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, हिन्डाल्को और यूपीएल निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में थे तो टॉप लूजर में कोल इंडिया, ब्रिटानिया और एसबीआई लाइफ।

इससे पहले अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 134 अंक चढ़कर 33739 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी में 0.52 फीसद की तेजी रही और यह 4358 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक भी 0.58 फीसद ऊपर 13562 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।