अग्र आरोही अग्रवाल महिला मंच का स्थापना दिवस एवं शपथग्रहण समारोह आज

0
101
महाराजा अग्रसेन का अभिषेक करते समाज बंधु।

कोटा। अग्र आरोही अग्रवाल महिला मंच का स्थापना दिवस एवं शपथग्रहण समारोह बुधवार को झालावाड़ रोड़ स्थित अग्रवाल सेवा सदन में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल जिला सम्मेलन के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल होंगे। अध्यक्षता अग्रवाल समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील गर्ग करेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र गोयल मुख्य वक्ता होंगे।

संस्थापिका शिखा गुप्ता ने बताया कि स्थापना के अवसर पर विभिन्न सामाजिक और फेलोशिप कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें “आश्रय” प्रकल्प के तहत समाज की जरूरतमंद बालिकाओं को हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान शालू अग्रवाल अध्यक्ष और पूजा मित्तल सचिव पद की शपथ लेंगी। कार्यकारिणी में कीर्ति अग्रवाल, अलका अग्रवाल, गरिमा मोदी, सिम्मी गोयल, सपना रुंगटा, शिल्पी गुप्ता और निहारिका गुप्ता होंगी।

101 किलो दूध से किया महाराजा अग्रसेन का अभिषेक
महाराजा श्रीअग्रसेन सोश्यल ग्रुप की ओर से अग्र सप्ताह के तहत मंगलवार को अग्रवाल भवन में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का 101 किलो दूध से अभिषेक किया गया। जिलाध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि इस दूध का जरूरतमंद परिवारों में वितरण किया गया। इस दौरान परमेश्वर सर्राफ, चेयरमैन संजय गोयल, विशिष्ट अतिथि पुष्पा गर्ग, सम्भागीय अध्यक्ष परमानंद गर्ग ने पूजन कर देश व समाज की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर सम्भागीय महिला अध्यक्ष रेणु गोयल, सपना गोयल, टीकम खांडवाला, कमलेश गोयल, धर्मवती, रानी अग्रवाल, रंजना गर्ग उपस्थित रहे।

रंगोली में अनिता गोयल, हेयरस्टाइल में भारती जैन प्रथम रही
अग्रवाल वैष्णव मोमियान पंचायत महिला मंडल द्वारा बृजगोपाल जी के मंदिर में रंगोली तथा हेयर स्टाइल प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला अध्यक्ष शिखा मित्तल एवं महामंत्री सुनीता गोयल ने बताया कि रंगोली में अनिता गोयल प्रथम, भारती गोयल द्वितीय, शालिनी अग्रवाल तृतीय रहीं। इसी प्रकार, हेयरस्टाइल में भारती जैन प्रथम, पारुल अग्रवाल द्वितीय तथा रीना अग्रवाल तृतीय रहीं। सभी विजेताओं को संरक्षिका सावित्री गुप्ता ने पुरस्कृत पुरस्कार किया। इस अवसर पर मधु मित्तल, रूपल मित्तल, मंजू मित्तल, सरस्वती अग्रवाल, मीना मित्तल, माया अग्रवाल, रेखा गोयल, ममता बंसल, कविता गर्ग, प्रमीला गर्ग, मनोरमा अग्रवाल, सुनीता गोयल, रुची मित्तल, सुषमा मित्तल, रिन्कू गोयल, अंतिमा गुप्ता सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।