बीकानेर-पुरी का पेंड्रा रोड एवं शालीमार एक्सप्रेस का अशोकनगर स्टेशन पर ठहराव

0
98

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा कोटा होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस का 9 अक्टूबर से पेंड्रा रोड स्टेशन पर शाम 19.42 बजे आगमन व 19.44 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20472 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस पेंड्रा रोड़ स्टेशन पर 11 अक्टूबर से पेंड्रा रोड स्टेशन पर शाम 18.52 बजे आगमन व 18.54 बजे प्रस्थान करेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस का 14 अक्टूबर से अशोकनगर स्टेशन पर सुबह 09.56 बजे आगमन व 09.58 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस का 9 अक्टूबर से अशोकनगर स्टेशन पर शाम 18.48 बजे आगमन व 18.50 बजे प्रस्थान करेगी।