iPhone 14 अब 50 हजार से कम में खरीदने का मौका, जानिए कैसे

0
86

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल के दौरान आईफोन की कीमत बेहद कम होने वाली है,ऐसे एक नया चमचमाता आईफोन कम कीमत में घर लाया जा सकता है।iphone 14 series की शुरुआती कीमत की बात करें तो यह 69,900 रुपये से शुरू होती है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से फोन को सबसे कम कीमत 61999 में खरीद सकते हैं। वहीं, सेल में फोन की खरीदारी 50 हजार रुपये से भी कम में की जा सकती है।

जी हां, फ्लिपकार्ट पर 8 अक्टूबर को सेल शुरू होने जा रही है। iphone 14 को भी इस सेल में कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। iphone 14 की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये से कम होगी इस बात की जानकारी मिल चुकी है। फ्लिपकार्ट की ओर से सेल से पहले ही iphone 14 की शुरुआती कीमत पर मुहर भी लग चुकी है।

कंपनी ने iphone 14 को 4…. के साथ लिस्ट किया है। आईफोन की कीमत को लेकर दी गई इस हिंट के बाद माना जा रहा है कि कंपनी फोन को 49999 रुपये में खरीदने का मौका दे सकती है।

iphone 12 की कीमत
बता दें, इससे पहले iphone 12 की कीमत को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। फ्लिपकार्ट की अपकमिंग सेल मे ग्राहक iphone 12 को 32999 रुपये में खरीद सकेंगे।फिल्पकार्ट सेल आम यूजर्स के लिए 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है, लेकिन प्राइम मेंबर्स सेल में कम कीमत में खरीदारी 7 अक्टूबर से ही कर सकेंगे।