सेंसेक्स 316 अंक टूट कर 65,512 पर बंद, निफ्टी 19,600 से नीचे

0
98

मुंबई। Stock Market Closed: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। मंगलवार को कारोबार के दौरान बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में करीब आधे फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में 316.31 प्वाइंट या फिर 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 65,512.10 अंक पर बंद हुआ।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 316.31 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 65,512.10 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 483.82 अंक तक फिसल गया था। इसी तरफ निफ़्टी-50 (Nifty-50) में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 109.55 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19,528.75 पर बंद हुआ। इससे पहले गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद रहे थे।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति के शेयर में सबसे ज्यादा 2.46 प्रतिशत की गिरावट आई। साथ ही एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी गिरावट में बंद हुए।दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे ज्यादा 2.04 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ। लार्सन एंड टूब्रो, बजाज फिनसर्व और टाइटन के भी शेयर हरे निशान में बंद हुए।

एशियाई बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजारों (Asian Stock Markets) में टोक्यो और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए जबकि शंघाई कम्पोजिट लाभ में बंद हुआ। इसके अलावा यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए।

विदेशी निवेशक निकाल रहे पैसा
इसके अलावा विदेशी निवेशकों का घरेलू शेयर बाजार से पैसे निकालने का सिलसिला जारी है। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 1,685.70 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर बेचें।