कोटा मंडल से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव

0
45

कोटा। रेलवे ने 1 अक्टूबर से प्रभावशील नई समय-सारणी जारी कर दी है। इसी के अन्तर्गत रेल परिचालन को सुचारू रूप से संचालित करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोटा रेल मंडल से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि नई रेलवे समय सारणी के अनुसार कोटा मंडल के ओरजिनेटिंग /डेस्टिनेशन पॉइंट पर कई रेलगाड़ियों की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व रेलवे पूछताछ एवं एनटीईएस/139 से जानकारी प्राप्त करके ही अपनी यात्रा प्रारम्भ करें।

इन रेलगाड़ियों के प्रस्थान समय में हुआ बदलाव

  • 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन – (पूर्व समय रात्रि 23:50 बजे) अब परवर्तित समय मध्य रात्रि 00:10 बजे रवाना होगी ।
  • 19807 कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन – (पूर्व समय रात्रि 23:50 बजे) अब परवर्तित समय रात्रि 23:45 बजे प्रस्थान करेगी।
  • 19813 कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन – (पूर्व समय रात्रि 23:50 बजे) अब परवर्तित समय रात्रि 23:45 बजे रवाना होगी।
  • 19104 कोटा-रतलाम एक्सप्रेस ट्रेन – (पूर्व समय दोपहर 13:40 बजे) अब परवर्तित समय दोपहर 13:30 बजे रवाना होगी।

इन रेलगाड़ियों के टर्मिनेट समय में हुआ बदलाव

  • 20452 नई दिल्ली- सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन – पूर्व समय दोपहर 13:25 बजे और अब परवर्तित समय दोपहर 13:30 बजे।
  • 19819 वडोदरा-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन – पूर्व समय रात्रि 21:35 बजे और अब परवर्तित समय रात्रि 21:30 बजे।
  • 19110 मथुरा-कोटा मेमू एक्सप्रेस ट्रेन – पूर्व समय 13:30 बजे और अब परवर्तित समय 13:20 बजे।