कोटा में रंगकर्मियों के लिए नवरोज नाट्यशाला का लोकार्पण

0
95
साहित्यकार बशीर अहमद मयूख ने फीता काटकर नवरोज नाट्यशाला का उद्घाटन किया

विधायक भरत सिंह ने विधायक कोष से दिए 40 लाख रुपए

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा।
Navroz Natyshala Lokarpan राजस्थान के कोटा में ऎतिहासिक किशोर सागर तालाब के निकट स्थित कला दीर्घा (आर्ट गैलरी) के जीर्णाेद्धार कार्य एवं नवरोज नाट्यशाला का लोकार्पण किया गया। सांगोद विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर के विधायक कोष की 40 लाख रुपए की राशि से यह कार्य कराए गए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने-माने कवि एवं साहित्यकार बशीर अहमद मयूख ने फीता काटकर नवरोज नाट्यशाला का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने गांधी जी के विचारों को समाहित करने वाला मंत्र गायन कर कला के बढ़ावे के लिए किए गए कार्यों के लिए सांगोद विधायक भरत सिंह को साधुवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांगोद विधायक श्री भरत सिंह ने कहा कि इस स्थान पर नवरोज नाट्यशाला के निर्माण से रंगकर्मी को बढ़ावा मिलेगा और रंगकर्मियों को बेहतर सुविधा मिल सकेंगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस स्थान की महत्ता और सकारात्मकता इस नव निर्माण को सार्थक बनाएगी।

विशिष्ट अतिथि कवि एवं साहित्यकार अंबिका दत्त चतुर्वेदी ने कहा कि सांस्कृतिक मूल्यों की चिंता के दौर में कला के संरक्षण के लिए उठाया गया यह कदम सराहनीय है। इसके माध्यम से कोटा की विरासत के संरक्षण की दिशा बडा कदम साबित होगा।

गांधीवादी विचारक नरेश विजयवर्गीय ने गांधी जी के प्रिय भजन, विनोबा भावे की नाम सर्वधर्म सद्भाव की नाम माला का गायन किया। कार्यक्रम में कोटा हेरिटेज सोसाइटी के मदन मीणा, विक्टोरिया एवं अन्य कलाविदों ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर राम नारायण हलधर की नवीन कृति का भी विमोचन भी किया गया।