मजबूत समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव: संदीप शर्मा

0
60

महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक क्रांति संस्थान का राष्ट्रीय सम्मान समारोह

कोटा। महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक क्रांति संस्थान कोटा का राष्ट्रीय सम्मान समारोह किशोरपुरा स्थित शिव मंदिर दशहरा मैदान में आयोजित किया गया। इस दौरान महात्मा फूले भवन का लोकार्पण किया गया।

वहीं, प्रतिभा, भामाशाह, नवनियुक्त और सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान गौसेवा आयोग के सदस्य ज्योति बाबा फुले थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक संदीप शर्मा तथा पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बघेल ने की।

साथ ही, सांगोद नगर पालिका चेयरमैन राजेंद्र गहलोत, माली समाज छात्रावास के अध्यक्ष प्रदीप सुमन, सरपंच बिरधीलाल सुमन, टीसी सुमन, परमानंद सुमन, मुकेश पुष्प, रामेश्वर सुमन, नगर पालिका सचिव मांगीलाल सैनी, गजेंद्र सुमन, जगदीश सुमन, नाथू सोलंकी मंच पर मौजूद रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए मोती बाबा को लेने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने देने में कोई कमी नहीं की है। अब बारी हमारी है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण को इसी सत्र से लागू किया जाना चाहिए। वहीं जातिगत जनगणना भी होनी चाहिए। विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि समाज को सशक्त करने के लिए युवाओं का समर्पण जरूरी है। मजबूत समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। समाज पर आने वाले संकटों के निवारण के लिए युवाओं को खड़े होने की जरूरत है।

अमित धारीवाल ने कहा कि माली समाज को जब भी जरूरत होगी धारीवाल परिवार हमेशा खड़ा मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री शांति धारीवाल ने माली समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया है।

मुकेश पुष्प ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन पशु के तुल्य है। 75 साल में किसी पार्टी ने समाज का विकास नहीं किया। राजनीतिक पार्टियों समाज को तोड़ने का काम करती हैं। चुनाव में वोट बैंक को संगठित रखकर अपने दम पर सरकार को आइना दिखाना होगा।

किशोरी लाल ने कहा कि युवाओं को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। युवा आर्थिक सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़े राजेंद्र गहलोत ने कहा कि आर्थिक रूप से जुड़े समाज को आत्म उन्नति के लिए रोजगार के साधनों में वृद्धि करनी होगी। बीएल सैनी ने कहा कि शिक्षा मूल मंत्र है। बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा देनी चाहिए।

समारोह में रामकिशन सुमन, रामेश्वर सुमन, दीपक सुमन, महेश कच्छावा, हरिप्रसाद सुमन, दिनेश सुमन, प्रभुलाल सुमन, भूरालाल सुमन, रमेश सुमन, राजस्थान व्यापारी पार्टी के मुकुल जैन, भेरूलाल सुमन, देवराज सुमन, नंदकिशोर सुमन, कैप्टन बीएल सुमन, चंद्रशेखर सुमन, ओम सुमन, मुकेश माली, प्रदीप सुमन, मांगीलाल सुमन, राजेंद्र सुमन, वृद्धि लाल सुमन, नारायण भाई माली समेत कई लोग मौजूद रहे।

भामाशाहों ने दिए 37 लाख, सम्मान किया गया
प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बघेल ने कहा कि समाज की ओर से दिए गए आर्थिक सहयोग से 5 हजार वर्ग फीट के दो मीटिंग हॉल बनाए जा रहे हैं। जिनका शिलान्यास और भूमि पूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि समाज की ओर से 15 लाख और 26 लाख के रूप में आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ था। इस दौरान जगदीश सुमन ने 1 लाख 11हजार, कुंभाराम सुमन, बिरधीलाल सुमन, मुकेश सुमन, मुकेश सुमन, प्रेमचंद सुमन, मोनू सुमन, मिश्रीलाल सुमन ने 21 हजार की राशि दी। वहीं सुरेंद्र सुमन ने 16000 रुपए की राशि दी। समारोह में राशि देने वाले विभिन्न भामाशाहों का सम्मान किया गया।