Realme 11 5G फोन पर 17 हजार रुपये तक की छूट, जानिए कीमत और ऑफर

0
108

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर Realme 11 5G फोन को आप 17 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस फ़ोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

कीमत और ऑफर: Realme 11 5G स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 18,999 रुपये रुपये की कीमत में आता है। अगर आप HDFC Bank कार्ड डेबिट कार्ड या SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देखने को मिलेगा।

एक्सचेंज ऑफर: अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे एक्सचेंज करके इस फोन की कीमत को और भी कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड इस फोन पर 17,600 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसे बदलकर आप इस नए फोन को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन

  1. डिस्प्लेः realme स्मार्टफोन में डायनामिक रिफ्रेश सपोर्ट के साथ 6.72-इंच LCD डिस्प्ले मिलता है।
  2. रैम: स्मार्टफोन को 16GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ लाया गया है।
  3. प्रोसेसर: realme 11 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट है।
  4. कैमरा: realme के बेस मॉडल को 3x इन-सेंसर जूम के साथ 108MP सैमसंग HM6 सेंसर के साथ लाया गया है। फोन में 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
  5. बैटरीः फोन को 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है, फोन 17 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

Disclaimer: शॉपिंग प्लेटफॉर्म परमिलने वाली डील में बदलाव होता रहता है। Realme 11 5G पर बताई गई डील खबर लिखने के दौरान की है। ग्राहक अपनी जिम्मेदारी और समझ पर ही खरीदारी करें।