उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन 24 से चलेगी, जानिए पूरा शेड्यूल

0
80

उदयपुर। Udaipur-Jaipur Vande Bharat Train: राजस्थान के उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने को लेकर तारीख फाइनल हो गई है। इस ट्रेन का शुभारंभ वर्चुअली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को करेंगे। ये ट्रेन सोमवार जयपर उदयपुर के बीच नियमित दौड़ेगी। लेकिन मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा।

रेलवे सूत्रों के अनुसार उदयपुर से 7 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर 7.57 बजे राणा प्रताप नगर, 8.29 बजे मावली जंक्शन. 9.23 बजे चंदेरिया, 9.56 बजे भीलवाड़ा, 11.40 बजे अजमेर, दोपहर 12. 13 बजे किशनगढ़ व दोपहर 1.50 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचेगी।

जबकि जयपुर से शाम 4 बजे रवाना होकर 5.05 बजे किशनगढ़, 5.35 बजे अजमेर, दोपहर 12.13 बजे किशनगढ़ व दोपहर 1.50 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचेगी। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन उदयपुर से वाया अजमेर होकर जयपुर जाएगी। वंदे भारत का रूट उदयपुर से चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर स्टेशन तक होगा।

उदयपुर से 13 अगस्त को इस ट्रेन का ट्रायल किया गया था तब भी रूट उदयपुर से चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर स्टेशन ही था। सूत्रों के अनुसार उदयपुर से यही ट्रेन जयपुर स्टेशन जाएगी और यही ये वापस उदयपुर आएगी।

राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी
यह वंदे भारत राजस्थान की तीसरी ट्रेन होगी। इससे पहले 12 अप्रैल 2023 को पहली वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को मिली थी। जो अजमेर और दिल्ली-छावनी के बीच चलती है। 7 जुलाई 2023 को दूसरी ट्रेन शुरू की गई जो जोधपुर से साबरमती (गुजरात) के लिए शुरू हुई। उदयपुर में वंदे भारत ट्रेन के रैक 11 अगस्त 2023 को उदयपुर आए थे। चैन्नई से 9 अगस्त को रवाना जब रैक उदयपुर पहुंचे तब लोग बड़ी संख्या में स्टेशन पर पहुंचे थे। सभी को उत्सकुता थी कि ट्रेन शुरू कब होगी। इस ट्रेन का उदयपुर को लम्बे समय से इंतजार था। असल में उदयपुर टूरिस्ट सिटी है और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह ट्रेन सुविधाजनक होगी। टूरिस्ट सीधे इस ट्रेन से जयपुर आ-जा सकेंगे।