मुंबई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। प्रमुख बेंचमार्कट इंडेक्स हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 250 अंकों की गिरावट दिखी जबकि निफ्टी 20150 से नीचे फिसल गया।
सोमवार को सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स 163.08 (0.24%) अंक टूटकर 67,675.55 पर जबकि निफ्टी 33.00 (0.16%) अंक कमजोर होकर 20,159.35 पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में इज माय ट्रिप के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त जबकि वोडा आइडिया के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।