CAT 2023: 20 सितंबर तक करें रजिस्ट्रेशन, 26 नवंबर को होगा एग्जाम

0
67

नई दिल्ली। CAT 2023 Registration: कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक है। आगामी 20 सितंबर, 2023 को इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। आईआईएम लखनऊ की ओर से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

आधिकारिक वेबसाइट लिंक

25 अक्टूबर को जारी होंगे प्रवेश पत्र
कैट 2023 परीक्षा का आयोजन नवंबर में 26 तारीख को होना है। एग्जाम के लिए हॉल टिकट 25 अक्टूबर, 2023 को जारी किए जाएंगे। यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि यह परीक्षा 120 मिनट की अवधि के लिए सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर, “कैट 2023 के लिए पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत विवरण प्रदान करके पंजीकरण करें।
  • उपलब्ध विकल्पों में से अपनी पसंद के एग्जाम टेस्ट को चुनें।
    आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना कैट 2023 आवेदन पत्र जमा करें।
    पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें
    आगे उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें।