कोटा। Restoration of ponds: पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत कोटा और बूंदी में 90 करोड़ की लागत से 64 तालाबों, एनिकट और वर्षा जल संचयन संरचनाओं का जीर्णोधार होगा। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हर खेत को पानी के तहत यह विशेष स्वीकृति जारी की है।
कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में 64 तालाब, एनीकट तथा वर्षा जल संचयन संरचनाओं को किसानों और ग्रामीणों से चर्चा कर चिन्हित किया था जिनकी मरम्मत व जीर्णोद्धार आवश्यक था। यह काम होने के बाद अब क्षेत्र व खेतों को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा।
स्वीकृति के अनुसार पंचायत समिति इटावा में 1.33 करोड़ की लागत से लुहावद तालाब, 1.56 करोड़ की लागत से गणेशगंज तालाब, 1.24 करोड़ की लागत से जालोदा खालियान तालाब, 1.86 करोड़ की लागत से अयाना तालाब का जीर्णोंद्धार होगा।
इसी तरह पंचायत समिति खैराबाद में 3.09 करोड़ की लागत से खैराबाद तालाब, 1.3 करोड़ की लागत से जुल्मी तालाब, 1.93 करोड़ की लागत से मोड़क स्टेशन तालाब, 1.09 करोड़ की लागत से हतौना एनीकट, 1.68 करोड़ की लागत से खाटौली तालाब, 1.43 करोड़ की लागत से अमरपुरा तालाब, 2.15 करोड़ की लागत से रीझड़िया तालाब, 2.36 करोड़ की लागत से दण्ड का तालाब, 2.43 करोड़ की लागत से फावा तालाब, 2.71 करोड़ की लागत से उदपुरा तालाब, 1.66 करोड़ की लागत से मण्डा तालाब, 5.84 करोड़ की लागत से उण्डवा तालाब का जीर्णोंद्धार होगा।
लाडपुरा पंचायत समिति में 98 लाख की लागत से राजपुरा तालाब, 85 लाख की लागत से गोदलियाहेड़ी, 72 लाख की लागत से अमरकुआं तालाब, 98 लाख की लागत से आलनिया एनीकट तथा 1.94 करोड़ की लागत से बोराबास तालाब की दशा सुधरेगी।
सांगोद पंचायत समिति में 69 लाख की लागत से कुशालीपुरा तालाब, 75 लाख की लागत से कुराड़ तालाब, 71 लाख की लागत से मोइकलां तालाब, 69 लाख की लागत से लटूरी तालाब, 81 लाख की लागत से आवां तालाब, 59 लाख की लागत से कुराड़िया तालाब, 63 लाख की लागत से सामरिया तालाब, 67 लाख की लागत से हींगोनिया तालाब, 67 लाख की लागत से झालरी तालाब तथा 63 लाख की लागत से सावनभादौ तालाब का विकास कराया जाएगा।
पंचायत समिति सुल्तानपुर में 1.04 करोड़ की लागत से बूढ़ादीत तालाब, 62 लाख की लागत से बनेठिया तालाब, 64 लाख की लागत से रेलगांव तालाब, 76 लाख की लागत से बमोरी तालाब, 66 लाख की लागत से भौंरा तालाब, 1.21 करोड़ की लागत से खेड़ली कालिया तालाब, 1.02 करोड़ की लागत से झाटोली तालाब, 58 लाख की लागत से देवपुरा तालाब, 1.12 करोड़ की लागत से निमोदा तालाब, 65 लाख की लागत से उदपुरिया तालाब, 1.04 करोड़ की लागत से सुल्तानपुर तालाब, 78 लाख की लागत से अमरपुरा तालाब, 79 लाख की लागत से टहला तालाब का जीर्णोंद्धारा होगा। इसी तरह बून्दी जिले में 20 तालाबों का जीर्णोंद्धार करवाया जाएगा।