शिक्षा के प्रति समर्पण का हुआ सम्मान, सेवानिवृत्त एवं नव शिक्षक सम्मानित

0
56

कोटा। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा लाडपुरा एवं कोटा महानगर का सम्मान समारोह शुक्रवार को लाडपुरा अध्यक्ष महावीर साहू एवं कोटा महानगर अध्यक्ष कमल शर्मा के नेतृृत्व में दाधीच गार्डन में आयोजित किया गया।

मंच पर शिक्षा सहकारी सभा के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल, शिक्षक नेता बहादुर सिंह हाडा, प्रभुलाल गोठानिया, रमेश विजय, रामनारायण मीणा, ओम प्रकाश पारेता, रमेश गौतम, रामविलास रखवाला द्रौपदी वर्मा, कमलेश मीणा, राधेश्याम पारेता, मुकुट मणिराज, महावीर मीणा उपस्थित रहे।

इस दौरान सेवानिवृत शिक्षक, नवनियुक्त शिक्षक, कंप्यूटर अनुदेशक, पंचायत शिक्षकों एवं शिक्षा सहकारी संचालक मण्डल का शॉल ओढ़ाकर तथा माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रकाश जायसवाल ने कहा कि शिक्षक स्कूली बच्चों का भविष्य गढ़ने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोड़ते हैं। अपनी पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुटे रहने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है।

बहादुर सिंह हाड़ा ने कहा कि शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ- साथ सर्वांगीण विकास पर काम करता है। शिक्षा से ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है। अध्यापक समाज का शिल्पकार है और देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षकों को बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाना चाहिए। संचालन नरेंद्र मोहन दाधीच ने किया। कवि मुकुट मणिराज ने “जो होना था देख लिया, क्या होना है अंदाज नहीं, जीवन में दुखों का आना अंतहीन आगाज नहीं…” सुनाई।

समारोह में संयोजक बल्लभ पोरवाल, धनराज नागर, सहसंयोजक कल्पना शर्मा, स्नेह रविशु चंचल, रामभरोस नायक, अध्यक्ष महावीर प्रसाद साहू, कमल कुमार शर्मा, सभाध्यक्ष पुरुषोत्तम दयाल शर्मा, गणेश भारवाल, मंत्री मदनमोहन मेडतवाल, ओमप्रकाश शर्मा, महिला मंत्री अरुणा शर्मा, गिरिजेश जायसवाल, महिला उपाध्यक्ष खुशबू शर्मा, प्रमिला अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चेतन श्रृंगी, अनंत गंगवाल, रमेश नागर, राधेश्याम पारेता, सुरेंद्र शर्मा, अंजनी कुमार शर्मा समेत कईं लोग मौजूद रहे।