नई दिल्ली। Investment News: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की अगली किस्त के लिए निर्गम मूल्य 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 सीरीज की दूसरी किस्त का इश्यू 11 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 सीरीज 2 (दूसरी किस्त) के निर्गम मूल्य की घोषणा करते हुए केंद्रीय बैंक ने कहा, “बॉन्ड का नॉमिनल मूल्य बंद भाव (999 शुद्धता वाले सोने के लिए) के साधारण औसत पर आधारित है। इस तरह सोने का भाव 5,923 रुपये प्रति ग्राम बैठता है।”
सरकार ने आरबीआई के परामर्श से ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल मोड के माध्यम से आवेदन करने और भुगतान करने वाले निवेशकों को नॉमिनल मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 5,873 रुपये प्रति ग्राम होगा।
आरबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 सीरीज की दूसरी किस्त का इश्यू 11 से 15 सितंबर के बीच खुला रहेगा। बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों- एनएसई और बीएसई के माध्यम से की जाएगी।