अवध एवं बांद्रा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 9 सितम्बर से श्री महावीरजी स्टेशन पर रूकेगी

0
81

कोटा। रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 20941/20942 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनल का श्री महावीरजी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस श्री महावीरजी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 15:28/15:30 बजे एवं गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस श्री महावीरजी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 09:28/09:30 बजे रहेगा। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में 9 सितंबर से 6 मार्च 2024 तक प्रायोगिक तौर पर श्री महावीरजी स्टेशन पर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 20941 टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 9 सितंबर 2023 से 4 मार्च 2024 तक श्री महावीरजी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 14:23/14:25 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस दिनांक 11.09.2023 से 06.03.2024 तक श्री महावीरजी स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 11:21/11:23 बजे रहेगा।