सेंसेक्स 195 अंक की तेजी के साथ 65 हजार के पार, निफ्टी 19,300 से ऊपर

0
122

मुंबई। Stock Market Opening: महीने के पहले कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवारको शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स सुबह 10:35 बजे करीब 195.15 अंक की तेजी के साथ 65,026.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 72.15 अंक की तेजी देखने को मिल रही है, यह 19,325.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है।

अमेरिका में नौकरियों की प्रमुख रिपोर्ट से पहले सतर्कता बरतने से भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9:19 बजे 0.15 अंकों की तेजी के साथ 64,931 पर, जबकि निफ्टी 45 (0.23%) अंकों की तेजी के साथ 19,298 पर कारोबार करते देखे गए।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स बढ़त के साथ खुले, जबकि एनटीपीसी, इंफोसिस, सन फार्मा और विप्रो गिरावट के साथ खुले। इस बीच, स्मॉल कैप फर्म जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स (एएमआईएसपी) की नियुक्ति के लिए 2,247.37 करोड़ रुपये का लेटर मिलने के बाद पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ अपर सर्किट लगाकर खुला।

ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स IPO
ग्लोबल एनर्जी एफिशिएंसी सॉल्यूशंस कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के IPO में अप्लाई करने का आज आखिरी दिन है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 490.78 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। 11 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

कंपनी का IPO दूसरे दिन तक 2.46 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल इनवेस्टर्स की कैटेगरी में यह IPO 2.79 गुना, QIB कैटेगरी में 0.22 गुना और NII कैटेगरी में 4.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है।