कोटा मंडल होकर गुजरने वाली इन गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

0
64

कोटा। Additional Coaches In Trains: यात्रियों की भीड़ एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने कोटा मंडल से होकर जाने वाली आठ जोड़ी गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर में बीकानेर से 7 सितम्बर से 28 सितम्बर तक एवं कोलकाता से 8 सितम्बर से 29 सितम्बर तक एक अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर में बीकानेर से 3 सितम्बर से 24 सितम्बर तक एवं पुरी से 6 सितम्बर से 27 सितम्बर तक एक अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 4 सितम्बर से 25 सितम्बर तक एवं कोलकाता से 7 सितम्बर से 28 सितम्बर तक एक अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी में उदयपुर सिटी से 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक एवं खजुराहो से 3 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक एक अतिरिक्त सामान्य श्रेणी कोच लगाया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी में भगत की कोठी से 4 सितम्बर से 28 सितम्बर तक एवं दादर से 5 सितम्बर से 29 सितम्बर तक तीन अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी कोच लगाया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर में जोधपुर से 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक एवं वाराणसी सिटी से 2 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक दो अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी कोच लगाया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर में जोधपुर से 1 सितम्बर से 30.09.23 तक एवं वाराणसी सिटी से 2 सितम्बर से 1अक्टूवर तक दो अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी कोच लगाया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर में जोधपुर से 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक एवं वाराणसी सिटी से 2 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक दो अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी कोच लगाया जा रहा है।