नई दिल्ली। रियलमी कम्पनी ने आज भारत में दो नए शानदार स्मार्टफोन Realme 11 5G और Realme 11X 5G को लॉन्च कर दिया है। Realme 11 5G और Realme 11X 5G स्मार्टफोन मिड रेंज फोन की कैटेगरी में बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि इन दोनों में मिलने वाले फीचर्स बेहद कमाल के हैं।
कीमत: कंपनी ने Realme 11 5G स्मार्टफोन को ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। वहीं Realme 11X 5G स्मार्टफोन को पर्पल डॉन और मिडनाइट ब्लैक विकल्प में पेश किया गया है। Realme 11 5G का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। दूसरी ओर, Realme 11X 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। रियलमी ने यह भी घोषणा की है कि ग्राहक एसबीआई और एचडीएफसी कार्ड का उपयोग करके रियलमी 11 5जी को 1,500 रुपये की तत्काल छूट पर प्राप्त कर सकते हैं।
सेल और ऑफर्स: रियलमी 11 5G आज यानी 23 अगस्त को दोपहर 1 बजे से प्री-ऑर्डर के उपलब्ध होगा और 29 अगस्त को पहली बार सेल किया जाएगा। स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट भी मिल रही है। Realme फ्लैश के दौरान 11X 5G पर एसबीआई और एचडीएफसी कार्ड का उपयोग करने पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट भी प्रदान करता है। 11X 5G को 23 अगस्त को शाम 5:30 बजे से रात 8 बजे के बीच प्री-आर्डर कर सकते हैं। फोन की 30 अगस्त को पहली सेल रखी गई है।
Realme 11 5G स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: 6.72 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट
- प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G चिपसेट, ARM माली-G57 MC2 GPU
- रैम और स्टोरेज: 8GB रैम, 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
- सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0
- रियर कैमरा: 108MP सैमसंग HM6 प्राइमरी कैमरा, f/1.75 अपर्चर, 6P लेंस, 3x इन-सेंसर ज़ूम, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा, f/2.4 अपर्चर, 3P लेंस, डुअल LED फ़्लैश
- फ्रंट कैमरा: 16MP, f/2.45 अपर्चर, 5P लेंस
- बैटरी: 5,000mAh, 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग
Realme 11X 5G स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: 6.72 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
- प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ 5G चिपसेट, ARM माली-G57 MC2 GPU
- रैम और स्टोरेज: 6GB रैम, 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज
- सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0
- रियर कैमरा: 64MP प्राइमरी कैमरा, f/1.79 अपर्चर, 6P लेंस, 2x इन-सेंसर ज़ूम, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा, f/2.4 अपर्चर, 3P लेंस, डुअल LED फ़्लैश
- फ्रंट कैमरा: 8MP, f/2.05 अपर्चर, 4P लेंस
- बैटरी: 5,000mAh, 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग