उदयपुर की धरती पर कल से लोकतंत्र सशक्तिकरण पर महामंथन

0
72

स्पीकर बिरला के नेतृत्व में होगा सीपीए के 9वें सम्मेलन का आयोजन

नई दिल्ली/कोटा। Commonwealth Parliamentary Association Conference: भक्ति और शक्ति की धरती मेवाड़ पूरे देश को लोकतंत्र सशक्तिकरण का संदेश भी देगी। उदयपुर में सोमवार से लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में भाग लेने के लिए स्पीकर बिरला रविवार रात उदयपुर पहुंचेंगे।

सम्मेलन का उद्घाटन समारोह सुबह 11.30 बजे से लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम को राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष, डा सी.पी.जोशी, राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तथा सीपीए मुख्यालय के चेयरपर्सन इयान लिडेल ग्रेंजर भी सम्बोधित करेंगे।

इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय ‘‘डिजिटल युग में लोकतंत्र और सुशासन को सुदृढ़ करना‘‘ है। सम्मेलन के दौरान, राज्य विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी, सभापति और अध्यक्ष तथा उपसभापति और उपाध्यक्ष डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से सुशासन को प्रोत्साहित करने में जन प्रतिनिधियों को और अधिक प्रभावी/कुशल कैसे बनाया जाए और लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से राष्ट्र को सुदृढ़ करने में जन प्रतिनिधियों की भूमिका पर चर्चा करेंगे।

सम्मेलन का समापन मंगलवार, 22 अगस्त को भारत के उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ के समापन भाषण के साथ होगा। कार्यक्रम को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी संबोधित करेंगे।